• 079 - 25624675
  • rajasthancomputerdept@gmail.com

राजस्थान स्कूल कम्प्यूटर डिपार्टमेंट की स्थापना राजस्थान सेवा समिति के अन्तर्गत जुलाई – 1992 में C.A. श्री महेंद्रसिंहजी मेहता के निदेर्शन में हुई थी | C.A. श्री महेन्द्रसिहजी महेता तथा श्री बाबूलालजी शेखानी के संयुक्त निर्देशन में शुरुआत से ही कम्प्यूटर डिपार्टमेंट प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के विधार्थियो को शिक्षण व् प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है | वतर्मान समय में डिपार्टमेंट श्री विवेकजी श्रॉफ तथा आशीषजी चौधरी के निर्देशन में सुचारू रूप से प्रगति के पंथ पर अग्रसर है |

शुरुआत के समयकाल दौरान लेब में मोनोक्रोम मोनिटर स्वरुप वाले कम्प्यूटर थे | समय के विकास के साथ – साथ वर्तमान समय के अन्तर्गत लेब में क्लाइंट सर्वर नेटवर्क सिस्टम और LCD मॉनिटर से जुड़ें है | डिपार्टमेंट में 3 – Dell server , 1 – i5 तथा 2 – i7 वर्कस्टेशन है | तीन लेब Higher IT एज्युकेशन के लिए 65 क्लाइंट सर्वर से सुसज्ज है | लेब में 2 प्रोजेक्टर , 3 एयर कंडीशनर , 3 कैमरा , 2 लेजर प्रिंटर तथा 1 कलर प्रिंटर – स्कैनर है | विगत वर्षो से कम्प्यूटर डिपार्टमेंट विर्धार्थियो के लिए IT तथा विज्ञान से जुडी पत्रिकाओ से सुसज्जित पुस्तकालय ( लाइब्रेरी ) भी संचालित कर रहा है |

कम्प्यूटर डिपार्टमेंट में 8 शिक्षित व् प्रशिक्षित शिक्षिकाएँ निरतर सेवाभाव से शिक्षण व् अन्य शैक्षणिक प्रवृतियों में विधार्थियों को सहभागी बनाती हैं | विधार्थियों को ब्रोडकास्टिंग तथा लाइव डेमो पद्धति से शिक्षा दी जाती है |

विगत वर्षो से डिपार्टमेंट, प्रतिवर्ष कम्प्यूटर की लेब में IT प्रदर्शनी , IT Quiz , IT आधारित नाटक जेसी कई प्रतियोगिताएँ आयोजित करता रहा हैं | दीपावली और ग्रीष्मावकाश में कक्षा 10 तथा 12 की अतिरिक्त कम्प्यूटर कक्षाएँ भी आयोजित की जाती हैं | विगत वर्षो से ग्रीष्मावकाश में प्राथमिक शाला के विधार्थियों के लिए GIMP, Adobe Illustrator, BASIC-256, C, Python इत्यादि सॉफ्टवेयर तथा कम्प्यूटर भाषाओ का प्रशिक्षण दिया जाता है |

समय के साथ साथ नवीनतम तकनीकी ज्ञान से अपने आप को सजज्ग रखने के लिए डिपार्टमेंट की शिक्षिकाएँ आंतरिक तथा बाह्य तकनीकी IT प्रशिक्षण प्राप्त करती रहती है | अत: हमारे डिपार्टमेंट का मूल उद्देशय विधार्थियों का तकनिकी तथा प्रोधौगिकी के नवीनत्तम अध्ययन को बढ़ावा देना तथा छात्रों का सर्वागीण विकास करना है |